सहसवान। खेत से घर लौटते समय रास्ते में लगे ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर युवक घायल हो गया। इसकी बुधवार को मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव भगता नगला निवासी वीरेन्द्र 25 वर्ष पुत्र श्याम लाल मंगलवार को करीब साढे 11 बजे खेत से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में लगे ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर झुलस कर घायल हो गया। स्वजन इलाज के लिए उसे सीएचसी लाए जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके बाद स्वजन उसे घर ले आए। बुधवार को स्वजन उसे बाहर ले जाते इससे पहले ही करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना पर राजस्व निरीक्षक चेतेन्द्र शर्मा और हल्का लेखपाल सुशील बाबू गांव पहुंचे और हादसे के बाबत जानकारी ली।