बदायूँ। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला की म्याऊं इकाई का गठन हुआ जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूं के विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह एवं जिला संयोजक धर्मेंद्र प्रताप उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों पर चर्चा की एवं कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन इसलिए है क्योंकि यह सिर्फ महाविद्यालय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावो के लिए कार्य नहीं करता अपितु विद्यार्थी परिषद अन्य संगठनों से अलग हटकर वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करके विद्यार्थियों से जुड़ा रहता है एवं विद्यार्थियों के हित में सदैव खड़ा रहता है। विद्यार्थी परिषद युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपना आदर्श मान कर कार्य करता है। जिला संयोजक धर्मेंद्र प्रताप ने संगठन के कार्य पद्धति पर जोर देते हुए कहा कि हमारा संगठन अपनी कार्य पद्धति के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है और हमारे कार्य पद्धति हमें सबसे अलग संगठन के रूप में स्थापित करती है। इस अवसर पर म्याऊं इकाई की नवीन कार्यकारणी की घोषणा विभाग संयोजक हरिमोहन सिंह ने की , जिसमें नगर अध्यक्ष आशीष राघव, नगर मंत्री केशव दुवे, नगर सह मंत्री संयुक्त रूप से सुमित यादव एवम रितिक दुबे को बनाया गया। नगर सोशल मीडिया संयोजक राहुल लोधी, नगर मीडिया संयोजक उदित बघेल, एसएफडी संयोजक अरुण शाक्य, सह एसएफडी संयोजक क्षैतिज यादव, एसएफएस संयोजक करण सिंह, सह एसएफएस संयोजक हरि कृष्ण यादव, खेलो भारत आयाम के संयोजक राघव दुबे, सह संयोजक गौरव यादव, आंदोलन प्रमुख देवराज सिंह बने। नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में यादवेंद्र यादव, अभिषेक यादव, घनश्याम शर्मा, गौरव राजपूत, विशाल , अभिषेक, जतिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।