बरेली। सरकारी स्कूलों व पंचायत घर आदि में चोरी करने वाले गैंग के तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि गैंग का सरगना फरार हो गया पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से कई स्थानों से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेजकर उनके फरार सरगना की तलाश शुरू कर दी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव भडसर निवासी ऋषभ सक्सेना पुत्र अमित सक्सेना, दिनेश पुत्र अंतराम और अरुण पुत्र दीपपाल को पुलिस ने मनहेरा से आगे बिजली टावर के पास से बीती रात लगभग 12 बजे गिरफ्तार किया उनके पास से पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चोरी किया गया माल भी बरामद किया जबकि भडसर गांव में ही रहने वाला गिरोह का सरगना शीशगढ़ थाने के गांव टांडाछगा निवासी सर्वेश उर्फ गुड्डू पुत्र सुभाष सक्सेना मौके से फरार हो गया गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने तीन एलइडी टीवी, 6 बैटरी, चार गैस सिलेंडर, 2 इनवर्टर, एक सोलर प्लेट 4000 रूपये नगद एक ब्लूटूथ स्पीकर, दो टूटे हुए ताले, 55 स्टील के गिलास बरामद किए पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया कि उन्होंने जादोपुर स्थित पंचायत घर, भोजीपुरा के मोहम्मदपुर ठाकुरान स्थित सरकारी स्कूल,भुता के गांव पहाड़पुर स्थित सरकारी स्कूल, नवदिया मरेज स्थित सरकारी स्कूल, पहाड़पुर बसावन नगरिया स्थित सरकारी स्कूल, रहपूरा गिरधारी लाल स्थित स्कूल, बिथरी चैनपुर थाने के नरियावल स्थित मिठाई की एक दुकान, किशनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था उन्होंने बताया कि चोरी किए गए समान को वह चलते-फिरते कबाड़ियों के हाथों बेचते थे उन्होंने बताया कि आठ दस दिन पूर्व उन्होंने मोहम्मदपुर ठाकुरान के सरकारी स्कूल से दो गैस सिलेंडर, दो कट्टे चावल, एक कट्टा गेहूं,कंप्यूटर का कुछ सामान और 55 स्टील के गिलास व थाली आदि चोरी की थी उनके गैंग का सरगना सर्वेश उर्फ गुड्डू है पुलिस ने गिरफ्तार की गई चोरों को जेल भेजकर सरगना को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।