बरेली। श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में 40 वाँ गणेश महोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ विसर्जन यात्रा कर संपन्न हुआ संस्थापक पंडित सुभाष गौड़ के द्वारा रोपा गया यह वृक्ष 40 वर्षों में गणेश जी महाराज की कृपा से फल फूल रहा है आज बरेली शहर गणेश में है और लगभग 10000 पंडाल में गणपति भगवान की स्थापना पूजन चल रहा है समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने आचार्य संजय शर्मा व कैलाश शर्मा के निर्देशन में वैदिक रीति से यज्ञ किया और वैदिक रीति से आरती पूजन कर प्रभु को उनके धाम विसर्जित किया और कामना की की प्रभु अपनी सेवा के अवसर की शक्ति सभी को प्रदान करें पूजन में समिति के सुनील खंडेलवाल सत्य प्रकाश शर्मा सूर्य प्रकाश शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा विकास चंद्र शर्मा योगेंद्र खंडेलवाल रमेश चंद्र शर्मा आदि सैकड़ो सदस्य परिवार शामिल हुए यज्ञ के उपरांत सभी ने सनातन और विश्व कल्याण की प्रार्थना करें।