बरेली। दिनांक 8 सितंबर 2024 को पूर्व जिलाधिकारी बरेली व कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह के निधन पर अपना दल एस के प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल एडवोकेट ने अपना गहरा दुख व्यक्त करते हैं कहां कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वह अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करें जिस समय वह बरेली जिला अधिकारी थे और उनका स्थानांतरण लखनऊ सचिवालय किया गया तब जाते समय वह मेरे भाई कृष्ण कुमार डॉक्टर नौसेनाजी के मकान सेटेलाइट पर एक घंटा अपना समय बिता कर गए थे और सभी को उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया था। पटेल के राघवेंद्र विक्रम सिंह से पारिवारिक संबंध थे इसलिए जब-जब कभी मौका मिलता तो वह उनके साथ घंटा समय विताकर अपना आशीर्वाद पाते थे उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।