मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यातायात से लेकर भीड़ प्रबंधन के इंतजामों पर मंथन शुरू हो गया है। खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट दी है कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस बार 45 से 50 लाख के करीब श्रद्धालु 25 से 27 अगस्त के दौरान मथुरा में रहेंगे। एसएसपी की ओर से भीड़ और सुरक्षा प्रबंध के लिहाज से आगरा रेंज से लेकर शासन स्तर तक से फोर्स की मांग करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब 4500 जवान पुलिस, आरएएफ और पीएसी के मथुरा को रेंज और जोन स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे। शासन स्तर से भी कुछ फोर्स मिलेगा। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। ब्रज का यह सबसे बड़ा आयोजन है। पिछली बार 40 से 45 लाख की भीड़ आने का आकलन था। उसी प्रकार इस बार भीड़ आने का अनुमान है। जल्द ही सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक होंगी। पूर्व के वर्षों की भांति शासन, रेंज, जोन से फोर्स की मांग होगी। शहर के भीतर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश को आने वाले प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी होगी। कई स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन के इंतजाम को लेकर बहुत अधिक एहतियात बरता जा रहा है। दरअसल, 2023 में इसी पर्व पर मंगला आरती के दौरान भगदड़ होने से यहां श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पुलिस-प्रशासन इस बार ऐसी कोई भी चूक नहीं करना चाहता, जिससे उसे फिर फजीहत झेलनी पड़े। मंदिर के सेवायतों से लेकर इलाके के प्रमुख लोगों से प्रशासन जल्द वार्ता करेगा। जन्माष्टमी पर होटल व्यवसाय की जमकर राधे-राधे होने वाली है। देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ने वाला है। होटल के अलावा आश्रम, धर्मशाला, गेस्ट हाउस भी श्रद्धालुओं से भरे रहेंगे। शहर के बड़े होटलों में ऑनलाइन बुकिंग के जरिये 25 से 27 अगस्त के लिए अभी से रूम बुकिंग शुरू हो गई है। मथुरा-वृंदावन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी पर उत्साह देखने लायक होता है। जिले में 500 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस जबकि 300 से अधिक आश्रम हैं। पर्व पर सब हाउसफुल रहेंगे। लोगों ने अभी से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है।