हरदोई। करीब साढ़े तीन माह से लापता युवती को ढूंढने के नाम पर 45,000 रुपये वसूलने वाले दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। आरोपी दरोगा इस समय मल्लावां कोतवाली में तैनात है। इसी के साथ उसे प्रतिकूल प्रविष्टि (मिस कंंडक्ट) का नोटिस भी जारी किया गया है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की एक युवती 15 अप्रैल को घर से बिना बताए चली गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 17 अप्रैल को भूल भवानीपुर निवासी नीरज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर थी। इसकी विवेचना दरोगा रामलाल सोनकर को सौंपी गई थी। पीड़ित पिता ने बताया कि पुत्री को ढूंढने के लिए एक जून को एक गाड़ी किराये पर मंगवाई गई। इसके लिए उन्होंने 45000 रुपये लिए। इसी गाड़ी से दरोगा बिना महिला सिपाही को साथ लेकर दिल्ली गए। यहां पुत्री की लोकेशन न मिलने की बात कहकर वापस लौट आए। रुपये लेने के बाद भी बेटी को न ढूंढने पर पिता ने बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले की जांच संडीला सीओ से कराई गई थी, जिसमें उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर को दोषी पाया गया। इसके बाद उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो।