अलीगढ़। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों, ढाबों, ठेल-ढकेल आदि पर संचालक के नाम लिखने के आदेश पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी हो, मगर अलीगढ़ में अखंड भारत हिंदू सेना ने दुकानों पर पोस्टर व नेम प्लेट लगाने का अभियान शुरू किया है। 28 जुलाई को क्वार्सी चौराहा से रामघाट रोड पर कावड़ मार्ग पर संगठन से जुड़े लोगों ने नेम प्लेट अभियान चलाया। दावा किया गया कि कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से नेम प्लेट लगवाई। इस पर जयश्री राम के नाम का स्लोगन व छवि चित्र बना हुआ है। अखंड भारत हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आजाद का कहना है कि दूसरे संप्रदाय से जुड़े कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं एवं आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि अलीगढ़ से यह अभियान हरिद्वार तक चलाया जाएगा। विवेक चौहान ने कहा कि कांवड़ियों की पवित्रता के लिए यह काम किया जा रहा है। वहीं, क्वार्सी चौराहे पर फल की ढकेल लगाने वाले लक्ष्मण, अनिल व रामकिशन सैनी ने बताया कि योगी सरकार के निर्देश के बाद हमने अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगा रखी है। इस मार्ग से हजारों शिव भक्त कावड़ लेकर निकलते हैं।