बदायूं।भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर बदायूँ द्वारा कल शाम पांच बजे एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सर्वप्रथम राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रमोद जी द्वारा उद्बोधन दिया दिया गया ,उन्होंने आज के वातावरण में निम्न सुझाव दिए सर्वप्रथम हम अपने विचारों में सकारात्मकता बनाये रखे अख़बारों में टेलेविज़न पर आ रही नकारात्मक भ्रामक समाचारों पर ध्यान न दे इससे दूरी बनाये रखे ,जैसे की पिछले कुछ दिनों में हमने ऑक्सीजन की कमी देखि परन्तु केंद्र सरकार द्वारा रातोरात हवाई जहाज रेल सड़क मार्ग द्वारा रात दिन अथक प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप आज ऑक्सीजन की कमी पूरी की जा चुकी है साथ ही उन्होंने लौंग कपूर अजवाइन का मिश्रण सूंघने एवं तुलसीदल उबाल कर पीने की भी सलाह दी ताकि ऑक्सीजन का लेवल ठीक बना रहे सदस्य श्री स्वतंत्र प्रकाश द्वारा अमूल्य सुझाव दिए गया की हमारे आस पड़ोस मित्र सम्बन्धी आदि के यहाँ यदि एक से अद्दिक सदस्य कोरोना पीड़ित है तो हम उस परिवार को भोजन दवाइया आड़ द्वारा सहयोग प्रदान कर सकते हैं साथ ही संघ बदायूं क्लब रोटरी क्लब द्वारा जारी चिकित्सकों की सूचि भी हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपलब्ध करवाए ताकि परेशानी होने पर घर बैठे ही चिकित्सकों से परामर्श किया जा सके श्री मनीष सिंघल जी ने बताया की पिछले दो माह माह में कोरोना को मात देकर जो लोग स्वस्थ्य हुए है उनसे वह संपर्क कर रहे है ताकि आवश्यक होने पर उनसे प्लाज़्मा दान हेतु निवेदन किया जा सके ऐसे स्वैच्छिक दान हेतु तैयार महनुभावों की सूचि वह शीघ्र उपलब्ध करवा देंगे शाखा द्वारा चालीस ऑक्सीजन सिलेंडर दान हेतु भी सहमति व्यक्त की गयी इस कार्य हेतु श्री मनीष सिंघल जी प्रमोद जी के सहयोग से ज़िलाधिकारी बदायूं से आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराएँगे अंत में कल्याण मन्त्र का पाठ कर मीटिंग का समापन किया गया