बदायूं।खानकाहे आलिया क़ादरिया बदायूं शरीफ़ के सज्जादानशीन एवं क़ाज़ी ए ज़िला हज़रत अल्लामा मौलाना शेख़ अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल क़ादरी बदायूँनी साहब के विसाल(निधन) पर आज सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मा श्री प्रेमपाल सिंह यादव ने उनके साहिबज़ादे एवं नवनियुक्त क़ाज़ी ए ज़िला हज़रत अल्लामा मौलाना शेख़ अब्दुल ग़नी मुहम्मद अतीफ़ मियाँ क़ादरी अज़हरी बदायूँनी साहब से मुलाक़ात कर शोक सांत्वना प्रकट कर गहरा दु:ख़ व्यक्त किया, इस मौके पर मा श्री धर्मेंद्र यादव जी के प्रतिनिधि श्री अवधेश यादव,पूर्व विधायक श्री आशुतोष मौर्या,समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद,जिला सचिव सोहैल सिद्दीक़ी,नरेंद्र दिवाकर आदि उपस्थित रहें।