बरेली। मामला बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परतपुर का है जिसमे एक सौतेली मां ने संपत्ति के खातिर आपने ही बेटे की बनी जान की दुश्मन बेटे को ही पहचान ने से क्या इनकार बेटो को बताया ताऊ की औलाद बेटे ने लिखाया मुक़दमा बेटा कृष्ण गोपाल ने बताया कि पिता शिव शंकर की सम्पत्ति साबित करने के दिखाएं सारे दस्तावेज बताया कि मेरी मां संपत्ति के खातिर मुझे अपना बेटा मानने से कर रही है इनकार और सारी संपत्ति मेरे बाप की है और मैं अपने पिता का इकलौता वारिस हूं इसीलिए वह मेरी जान की दुश्मन है आए दोनों मेरे घर पर हमला करवाती रहती हैं और मुझे जान से मरवाने की नियत से कोशिश करती रहती हैं मेरे ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कर रखा है और मैंने जो मुकदमा लिखवाया है उसे पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है मैं योगी आदित्यनाथ की सरकार से गुहार लगा रहा हुं कि मुझे इंसाफ दिलाने की कृपा करे।