बरेली। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर बाजदारान की रहने वाली महिला ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि उसके पड़ोस के रहने वाले लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की है और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की गई है महिला ने इस बाबत थाना किला में तहरीर दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज उसने पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंची महिला का कहना है कि उसके पड़ोस के रहने वाले मुन्ना कुरैशी, अनीस कुरैशी आदि 10 लोगों के खिलाफ उसने थाना किला में मुकदमा पंजीकृत कराया था।आरोप है कि मुकदमे के अभियुक्त लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। महिला ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3:00 बजे समीर कुरैशी अनम, सना व सुल्ताना ने उसके कमरे मे घुस कर उसके व उसकी पुत्री के साथ डन्डो व हाथों से मारपीट शुरू कर दी। उसके कान पर समीर कुरैशी ने घूंसे मारे जिससे उसको कान की चोट के कारण सुनाई आना बन्द हो गया। समीर कुरैशी ने उसकी पुत्री की इज्जत पर हाथ डाल दिया और उसके कपड़े फाड़ दिये और कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो तेरी बेटी का बलात्कार करूंगा। महिला का कहना है कि इसके बाद वह थाना किला गई मगर उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। महिला ने इस बाबत पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने तथा मेडिकल कराने की मांग की है। महिला का कहना है कि यदि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी हुई तो इसकी जिम्मेदारी थाना किला पुलिस की होगी।