बरेली। रोटरी क्लब बरेली वेस्ट का 43वाँ अधिष्ठापन समारोह होटल द-जस ग्रान्ट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नीरव निमेश अग्रवाल मण्डलाध्यक्ष (मण्डल 3110) रहे। मुख्य अतिथि ने पूर्व अध्यक्ष बीरज कुलश्रेष्ठ व सचिव एस० के० सक्सेना के कार्यों की सराहना करते हुये नये सत्र के अध्यक्ष मनोज मेहरोत्रा व सचिव श्याम अरोरा को कॉलर व पिन बदलवाकर अधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया और अपने शुभाशीष देते हुये नये सत्र में क्लब को नयी ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। अधिष्ठापन सामारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप पीडीजी डा० आई. एस. तोमर (पूर्व महापौर बरेली), पीडीजी टी.पी.एस. सेठी एवं पीडीजी पी.पी. सिंह, पीडीजी डॉ० रवि मेहरा, रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पीएचएफ पीपी अजय शर्मा ने किया। क्लब के नये सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा पिन लगवाकर सदस्य बनाकर रोटरी के सम्बन्ध में दीक्षा दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा क्लब की पत्रिका “रिवैली” का विमोचन किया गया। क्लब के परमानैन्ट प्रोजेक्टों की प्रशंसा की।क्लब की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों व मण्डल से आये अधिकारीयों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पीपी जगदीश अरोरा ने दिया। मंच संचालन में पूर्ण सहयोग पीएचएफ पीपी गुरू मेहरोत्रा, पीएचएफ पीपी राज गोपाल खट्टर, पीपी विवेक मेहरा, दीपक गोयल, पीएचएफ पीपी राकेश मेहरोत्रा, पीएचएफ पीपी संजीच मनचंदा, संजय गुप्ता आदि ने सहयोग दिया। इसके साथ ही सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।