इनर व्हील साउथ की अध्यक्ष बनी रूबी तनेजा

बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली साउथ का अधिष्ठापन समारोह एक निजी होटल में संपन्न हुआ। अधिष्ठापन समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू सिंह ठाकरे रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में इनर व्हील की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर कंवल मेहरा और पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल उपस्थित रही। नीलू ठाकरे ने बताया कि पोलियो की तरह सर्वाइकल कैंसर भी महिलाओं में बहुत तेजी से फैल रहा है। सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की रक्षा करनी है। इनरव्हील उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में महिलाओं को इनरव्हील सत्र में सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन कराएगा । हर क्लब अपने-अपने क्षेत्र में एक ऑन व्हील क्लिनिक चलाएगा । जिससे मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की जांच मुफ्त में की जा सके और मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण किया जाए। महिला सशक्तिकरण के लिए वर्षभर कार्य योजना चलेगी । महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर ,कढ़ाई केंद्र खोले जाएंगे । साथ ही नीलू ठाकरे ने सभी नए पदाधिकारीयों को कार्य भार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी। अधिष्ठापन समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष इंदु सेठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी तनेजा को कॉलर पहनाकर कार्यभार सौंपा। तथा निवर्तमान सचिव प्रीती जिंदल ने नवनिर्वाचित सचिव मनीषा मेहरा को पिन लगाई। इनर व्हील साउथ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूबी तनेजा ने कहा कि अपने क्लब के सेवा कार्यों के अंतर्गत दो गरीब बच्चों की पूरे साल की स्कूल की फीस दी गई तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत फरीदपुर में सिलाई सेंटर के लिए बालिकाओं को नई सिलाई मशीन दी गई। क्लब पदाधिकारीगणों के द्वारा क्लब डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सचिव मनीषा मेहरा ने आगामी समाज सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कंवल मेहरा ने कहा कि इनरव्हील महिलाओं में आत्मविश्वास से अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाता है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। रेनू अग्रवाल ने बताया की इनरव्हील समाज सेवा और खास तौर से महिलाओं के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए उनमें किसी न किसी हुनर को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलू मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम में वीना खंडेलवाल, कविता अग्रवाल, ममता तनेजा, मनीषा बूबना, मनीषा पांडे ,मिली अग्रवाल, नीना टंडन, नीतू अग्रवाल, निधि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल , प्रीति खनिजू ,रंजना ठाकुर, रश्मि अग्रवाल, रति गुप्ता, रितु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुधा गुप्ता, सुषमा खंडेलवाल, भावना अग्रवाल, बबली मेहता ,बबीता रस्तोगी , अरुणा खंडेलवाल, अर्चना मलिक, अंजू गर्ग आदि का सहयोग रहा।