भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों पड़कर जेल भेजा जाएगा : मंत्री
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा बरेली के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को बरेली पहुंचे और उन्होंने बरेली जनपद के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के बीच जिलाधिकारी सभागार में मीटिंग की जिसमें कानून व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार और विकास के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इस मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले भी लिए गए। वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री जयदीप सिंह ने कहा कि आज सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगणों के बीच कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 3 घंटे 45 मिनट तक सारे विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जहां पर बेहतर कार्य हुए हैं वहां पर प्रशंसा की गई है और जहां पर खामियां पाई गई है वहां पर जांच कमेटी गठित की गई है और जांच में जिसका भी दोष साबित होगा निश्चित रूप से उसपर कार्रवाई होगी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के अंदर समाजस्य बेहतर हो इसके लिए भी तमाम चर्चा की गई हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि विकास और कानून व्यवस्था के मामले में बरेली और अच्छी परफॉर्मेंस दे इसको लेकर आगे प्रयास करने को लेकर चर्चा की गई है। लगातार हो रही महिलाओं की हत्या और खुलासे न होने के के सवाल पर कहा कि जिले के कप्तान को चेंज किया गया है और और कहीं न कहीं यही वजह है जिसकी वजह से कप्तान को चेंज किया गया है। नए कप्तान बरेली में आए हैं और उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि अब निश्चित रूप से कानून व्यवस्था में परिवर्तन नजर आएगा। बहेड़ी के अमरिया में बरसात में कच्चा पुल वह जाने के सवाल पर कहा कि अगर इस तरीके की कोई घटना है तो उसको देखा जाएगा तथा उन्होंने कहा कि अगर वह कच्चा पुल वहा है तो जिले के जिलाधिकारी से कहेंगे उसको देखा जाएगा। लोकहित में कोई भी स्थिलिता , लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लगातार बरेली में भ्रष्टाचार्यों को एंटी करप्शन की टीम पकड़ रही है और उनपर मुकदमा लिखकर जेल भी भेज रही है। इसी पर उन्होंने कहा कि आज भी इसको लेकर चर्चा की गई है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , अगर किसी को लगता है कि कहीं पर भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह डीएम से संपर्क करें और तत्काल विजिलेंस की टीम इस पर कार्रवाई करेगी और भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों पड़कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर पर तुरंत राजस्व के मामलों का निस्तारण हो इसको लेकर एक अतिरिक्त पद एसडीएम के साथ एसडीएम न्यायिक बनाया गया है। जिससे कि समयबद्ध तरीके से राजस्व के जनता के मामले निस्तारित हों। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए एनओसी मिले इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में बेहतर निवेश को लेकर काफी प्रगति हुई है बहुत से उद्योगपति आए हैं। देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम एक बड़ी लैंडबेस बनाने का कार्य कर रहे हैं,उत्तर प्रदेश विकास के मामले में बहुत तेज बढ़कर अग्रणी भूमिका में नजर आएगा।
सड़कों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी एक जांच कमेटी तैयार की गई है , इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से मंथन किया गया है और जितनी भी जांच कमेटियों को गठित किया गया है उस जांच में दोष पाए जाने पर निश्चित रूप से सभी पर कार्रवाई होगी।