बरेली । पौराणिक शिव मंदिर पुलिस लाइन का मेयर डॉ उमेश गौतम ने जायजा लिया उसके बाद मंदिर की सारी स्थिति समझने के बाद जिससे आस्था को भी ठेस न पहुंचे और समाज के हित में पुल भी बन जाए तो उन्होंने स्पष्टसेतू निगम के अधिकारियों से कह दिया ब्रह्मदेव के पूजनीय वृक्ष को मूर्तियों एवं मंदिर को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए वह आप देखिए आपको किस तरीके से बनाना है जहां हमारी जरूरत होगी हमें बताइए, हमारे सभी हिंदू संगठन, एवं विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल मंडल महापौर का हृदय तल से हमेशा आभारी रहेगा, एवं जिलाधिकारी , एवं मजिस्ट्रेट को धन्यवाद दिया उन्होंने हमारी भावनाओं, आस्था को ध्यान में रखते हुए, मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा , मेयर के साथ संजय शुक्ला , दिव्य चतुर्वेदी , गिरधर खट्टर, अमित पाल, नितेश कपूर, पूनम भल्ला, के के शंखधार ,नीरू भारद्वाज , अतुल सेठ मयंक शर्मा, शिवम् वर्मा, सुबोध अग्रवाल, विकास सोमवंशी आदि लोग उपस्थित रहे।