बरेली । PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के चौथे दिवस दिनाँक 4 जुलाई को देर शाम एज़ाज़ नगर गौटिया में लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पूर्व पार्षद मेराज़ अंसारी द्वारा तथा समाजवादी अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुनील सागर द्वारा “मान्यवर कांशीराम सभागार” प्रांगण, कटरा चाँद खाँ ,जाटव बस्ती – 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र में PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी मौजूद रहें। इस दौरान दोनों स्थानों पर 11- 11 PDA पेड़ ( पीपल, नीम और बरगद ) रोपित किए गए। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए सपा महानगर के अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने पर्यावरण के उपयोगी PDA पेड़ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाने को कहा। उन्होंने कहा स्वच्छ और शुद्ध वातावरण हमारी आने वाली पीढ़ी को मिल सके इसके लिए हमें आज से ही इस तरह के वृक्षारोपण को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मोत्सव यह PDA पेड़ लगाकर मना रहें हैं हमारी कोशिश हैं हम महानगर के सभी अस्सी वार्डो में इस मुहिम को लेकर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मौजूद अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. अनीस अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता मो. साज़िद ने ऊपर वाले का दिया बेशकीमती नज़राना बताते हुए पेड़ो की अहमियत व्यान की। इस अवसर* पर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, सुरेन्द्र सोनकर , वीना गौतम , रेहान अंसारी, यासीन अल्वी, सत्यपाल सागर, शौकत अल्वी, रिज़वान अंसारी, अमित गौतम, आरिफ़ मंसूरी, इरशाद सलमानी, अजय सागर, राहुल सागर, राज़न सागर, हिमांशु सागर आदि प्रमुख लोग मौजूद रहें।