बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ निवासी ससुर अशोक कुमार सिंह ने दामाद की पिटाई कर दी दामाद ने थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। जिला मुरादाबाद थाना भोजपुर के गांव देवीपुरा निवासी पवन पुत्र यशपाल सिंह ने बताया मुरादाबाद में बर्तनों की पोलिस करता हूं मेरी शादी मढ़ीनाथ के रहने वाले अशोक कुमार सिंह की पुत्री सुनाली से हुई थी शादी को 10 साल हो गए आयदिन पति पत्नी में क्लेश होता था इस कारण परेशान होकर सुनाली 6 साल से बरेली मे किराए पर रह रही है पवन मंगलवार को ससुराल आया था शाम को शराब के नशे में आया पत्नी सुनाली से कहासुनी हो गई गाली देने लगा उसके बाद ससुर अशोक कुमार सिंह ने डंडों से पवन की पिटाई कर दी पवन घायल हो गया घायल ने थाना सुभाष नगर में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया।