बरेली । थाना सुभाषनगर क्षेत्र की राजीव कालोनी की रहने वाली महिला सुनीता पत्नी अमरनाथ कश्यप ने बताया कि उसका बेटा ननकू लाल कश्यप और ननकू की पत्नी दोनों ही विकलांग हैं। सुनीता ने बताया कि बीती 25 मई को उसके बेटे के दिमाग की नस फट गई थी, जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह से उनके बेटे ननकू लाल कश्यप को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, और उनके बेटे के सर का ऑपरेशन हो गया था। उनका बेटा इस समय आईसीयू में भर्ती है। सुनीता ने बताया है कि ऑपरेशन का खर्च 60 हजार और आईसीयू का खर्च करीब 1 लाख आया है जो कुल मिलाकर 1 लाख 60 हजार बैठता हैं , उन्होंने ये रकम कर्ज लेकर अस्पताल वालों को दी है। सुनीता ने बताया ही कि उनका फैमिली आई डी कार्ड बना हुआ है जिसमें उनका और बेटे का नाम है, अब सुनीता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बेटे का आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है।