बरेली। भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33 वी पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के निवास पर कांग्रेसियों ने अपने प्रिय नेता राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अजय शुक्ला ने बताया कि 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवतः दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है। देश में पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत, गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था। अपनी मां की हत्या के शोक से उबरने के बाद उन्होंने लोकसभा के लिए चुनाव कराने का आदेश दिया। उस चुनाव में कांग्रेस को पिछले सात चुनावों की तुलना में वोट, अधिक अनुपात में मिले और पार्टी ने 508 में से रिकॉर्ड 401 सीटें हासिल कीं। पूर्व पार्षद महेश पंडित ने कहा कि संचार क्रांति उन्हीं की देन है महिलाओं को 33% आरक्षण और मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार दिलाने का कार्य भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में ही किया था. पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी कहा देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशंस क्रांति का श्रेय उनको ही जाता है उन्होंने पंचायत राज व्यवस्था लागू करके पंचायत को मजबूत करने का काम किया था..अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी दुनिया के लिए दूरदर्शी राजनेता साबित हुए। सभा में, पूर्व पार्षद महेश पंडित, पश्चिमी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी, पार्षद महेसर खान महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, पार्षद सादिक अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव, वरिष्ठ एवं महानगर महामंत्री मुकेश वाल्मीकि , महासचिव शवेत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर डायरेक्टर, पप्पू सागर, हाजी मसूद अली पीर जादा यासमीन खान, हाजी सवेद खान, मुन्नालाल ,रवि कश्यप प्रमुख रहे।