उझानी । कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव हजरतगंज में रविवार की मध्यरात्रि चोर ने पंचायत भवन व मंदिर के ताले तोड़ दिए । वहीं मंदिर से सामान चोरी कर फरार होने लगा । मंदिर से चोरी कर भाग रहे चोर को मय सामान के पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों ने चोर को मंदिर से चुराए गए सामान समेत पुलिस के हवाले कर दिया । सोमवार की सुबह हजरतगंज के प्रधान पति ब्रह्मपाल पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पकड़ा गया चोर ने पंचायत घर के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी । वहीं पंचायत घर के बराबर मंदिर से चोर चोरी कर भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया । प्रधानपति ने बताया कि उसने अपना नाम त्रिभवन पुत्र राजेश्वर निवासी ईशापुर थाना अलापुर बताया है।