वार्ड 46 गांधीपुरम के गायत्री नगर व गांधीपुरम में गंदे पानी से क्षेत्रवासी परेशान, किया प्रदर्शन
बरेली । सोमवार को वार्ड 46 गांधीपुरम के गायत्री नगर व गांधीपुरम क्षेत्र में विगत कई दिनों से गंदा पानी आने की समस्या पर लोगों का सब्र का बांध टूट गया।कुछ दिनों से क्षेत्र में गंदा पानी आने की शिकायत क्षेत्र वासियों ने युवा नेता सौरभ जैन से की थी।जिस पर सौरभ जैन ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी व नगर निगम के जल विभाग के जेई अजीत सिंह को फोन किया पर उनके व क्षेत्रवासियों के कई प्रयासों के बाद भी जेई ने फोन नहीं उठाया।जलकल विभाग से लेकर जल निगम तक तीन दिन पूर्व शिकायत देने पर भी जब क्षेत्र में कोई नहीं पहुंचा तो लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर प्रदर्शन किया और जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर, नगर निगम में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

युवा नेता सौरभ जैन ने बताया की भीषण गर्मी और जल से संबंधित बीमारियों के बाद भी क्षेत्र में गंदा पानी आना, पानी का प्रेशर कम आना, पानी में क्लोरीन भी नही डालना, शिकायत के बाद भी कई दिन बीत जाने पर निरीक्षण भी नही होना स्मार्ट सिटी होने जा रही बरेली पर जल निगम धब्बा क्यों लगा रहा है।क्षेत्रीय नागरिक प्रकाश शर्मा ने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ शास्त्री नगर में लगा टैंक अब काफी नही है, उन्होंने राम लीला मैदान के कोने पर एक और पानी का टैंक लगाने की मांग की है।क्षेत्रीय निवासी पूजा जोशी ने कहा की कई दिनों से हार्टमैन कॉलेज रोड पर विद्यासागर स्कूल के सामने पाइप लाइन फटी है, व्यस्त रोड के बावजूद गुजरने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस प्रकार की जल बर्बादी पर क्यों मौन हैं। प्रदर्शन करने वालों में सौरभ जैन, प्रकाश शर्मा, अभिनव जौहरी, अनंत शर्मा, करन गुर्जर, राम आसरे शर्मा, मोहन भट्ट, गणेश पाण्डेय, हेमा भट्ट, सपना भट्ट, जानकी जोशी, मोहिनी, विशाल अग्रवाल, करम सिंह, शंकर दत्त पाण्डेय, गोदावरी पांडे, गीता जोशी, शिरोमणि जोशी आदि उपस्थित रहे।













































































