बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान 3 मई से 5 जून तक चलाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में जिला संघ इज्जतनगर के स्काउट-गाइड, रोवर एवं रेंजर के द्वारा मिशन लाइफ क्लाइमेट लीडर एक्शन प्लान के अन्तर्गत निष्प्रयोज्य प्लास्टिक की पानी की बोतल व गिलास आदि को एकत्र करके विभिन्न प्रकार का सजावटी सामान फ्लावर पॉट्स, प्लांटर इत्यादि का निर्माण किया गया। यहां तक कि लोगों के द्वारा बिजली के तार के टुकड़ों को भी इधर-उधर बेकार समझकर कूड़े में फेंक दिया जाता है, ऐसे टुकड़ों को भी एकत्र करके उन्हें भी उपयोग में लाया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है एवं नष्ट नहीं होती है ऐसी प्लास्टिक को स्काउट- गाईड के सदस्यों द्वारा उपयोग में लाकर पर्यावरण संरक्षण का भी काम किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण होगा तो वही दूसरी ओर इस निष्प्रयोज्य प्लास्टिक से बहुपयोगी सामान बनाकर जीवन यापन सुदृढ़ करने के लिए धन अर्जित किया जा सकता। जिला संघ के स्काउट-गाइड, रोवर, रेंजर ने वेस्ट मेटेरियल जैसे प्लास्टिक की बोतल, डब्बे एवं रस्सियां का प्रयोग करके प्लास्टिक की बोतल से फ्लावर पॉट, पेड़ लगाने वाले गमले, घर की सजावट के लिए झालर और बच्चों के खेलने के लिए खिलौने बनाएं। जिससे स्काउट-गाइड, रोवर, रेंजर ने अपने हुनर से स्वतः ही अच्छे आइटम बनाए जो हमारी दैनिक दिनचर्या के काम में आते हैं और सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिव एच एस सागर के निर्देशन में किया गया।