सालारपुर । शनिवार को थाना कुंवर गांव क्षेत्र के एक गांव में खेतीहर इलाके में एक नीलगाय की मौत हो गई जिसपर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को दफन करा दिया। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया के जंगल में एक नीलगाय मृत पड़ा था जिसे कुत्ते नोच खा रहे थे । ग्रामीणों इसकी सूचना पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा को दी जहां उन्होंने वन अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन दरोगा अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जहां पशुचिकित्साधिकारी सालारपुर डॉ संजीव भुइयार द्वारा नीलगाय के शव का पोस्टमार्टम किया गया जिसकी मृत्यु ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट से होने की पुष्टि हुई । पोस्टमार्टम के बाद नीलगाय के शव को दफन करा दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि लाइन नीचे होने के कारण बड़ा हदसा हो सकता है कई बार शिकायत कर चुके हैं बिजली विभाग नहीं सुन रहा है। वन दरोगा अशोक कुमार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन जमीन छू रहा है जमीन से लाइन की ऊंचाई मात्र 4 फुट है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।