वजीरगंज ।मेहनत मजदूरी करने सिरसा गए युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । देर रात शव को यहां गांव लाया गया तो परिजनों की चीख-पुकार मच गई।घटना रविवार शाम 8 बजे की है। भूरे शाक्य (32) पुत्र प्रेमराज शाक्य निवासी नवावपुरा पिपरिया थाना वजीरगंज अपने पत्नी व बच्चों के साथ शहर डालवाली जिला सिरसा में किसी कम्पनी में नौकरी करता था । परिजनों के मुताबिक रविवार शाम को भूरे शाक्य बाजार से राशन लेने पैदल जा रहा था पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भूरे सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल भूरे शाक्य को अस्पताल में भर्ती कराया जब उसकी पत्नी को सूचना मिली तो पत्नी भी अस्पताल पहुँच गई जहां भूरे शाक्य की इलाज के दौरान की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रवाना हो गए, देर रात भूरे शाक्य का शव गांव लाया गया। जहां शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया । मृतक भूरे शाक्य के चार बच्चे है जिसमें तीन लड़की व एक लड़का है । परिवार वालो का आरोप है शहर डालवाली थाना पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। मृतक के परिजनों का रो रकर बुरा हाल है।