सहसवान के गांव नसीरपुर टप्पा मलसई में मौर्य समाज ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की
सहसवान :-2022 के चुनाव की तैयारी को लेकर और आने वाले जिला पंचायत की चुनाव को लेकर सहसवान के गांव नसीरपुर टप्पा मलसई में एक मीटिंग की मीटिंग में मौर्य समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी का साथ देने का वादा किया और उनके साथ यादव समाज मुस्लिम समाज व सर्व समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर और अपने हाथ उठाकर यह वादा किया कि आने वाले समय में सहसवान विधान सभा से जिला पंचायत के साथ-साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को विजय दिलाएंगे इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली पार्टी,जावेद इक़बाल एडवोकेट,रूमाली सिंह एडवोकेट,सत्यवीर सिंह ,इंजी अजहर खान आदि लोग रहे तथा
इस मीटिंग बसपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले मौर्य समाज से कृपाल मौर्य ,कुंवर पाल मौर्य,मनोहर मौर्य, रोहित मौर्य,ओम प्रकाश मौर्य, नरेश पाल मौर्य प्रभु दयाल मौर्य, रवि मौर्य, नेम सिंह मिस्त्री जाटव,सतपाल जाटव,रमेश,छोटे खान,कमरुद्दीन,शहजाद,लाल सिंह बघेल,महावीर मौर्य, विजयपाल यादव,नेम पाल यादव,रमेश यादव,छोटे लाल यादव,राजेंद्र जाटव,गोपाल यादव,इस्लाम मलिक,सोमवीर यादव,पन्ना लाल प्रजापति रहे सर्व समाज लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया और मीटिंग का संचालन इंजी अजहर खान ने किया
