बदायूँ: गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा महिला सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ०गार्गी बुलबुल की अध्यक्षता में माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्या ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में महिला सुरक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इसके पीछे कारण है लगातार होते अपराधों में इजाफ़ा। मध्यकालीन युग से लेकर 21वीं सदी तक महिलाओं की प्रतिष्ठा में लगातार गिरावट देखी गयी है। महिलाओं को भी पुरुषों के समान, स्वतंत्र, गौरवमयी जीवन जीने का हक़ है। इसके हमे स्वयं आगे बढ़ कर अपनी सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। समाजशास्त्र परिषद प्रभारी व संयोजिका असि० प्रो० सरला देवी चक्रवर्ती ने कहा कि नारी के सम्मान की सुरक्षा सरकार व् समाज का सामूहिक उत्त्तरदायित्व है। हमे संस्कृति और संस्कारो से जुड़ा रहना अत्यंत आवश्यक है स्त्रियों के प्रति बढ़ने अपराधों को रोकने में हम तभी सफल हो सकेंगे जब दिग्भ्रमित युवकों को अपनी संस्कृति और परम्परा से अवगत करा पाये l सरकार का प्रयास तभी सफल हो पायेगे जब हमारे समाज में स्त्रियों के सम्मान के प्रति एक सकरात्मक वातावरण तैयार हो जो हम आज आधुनिक चमक धमक भरी दुनिया में खो चुके है। परिषद सहसंयोजक डॉ० शिल्पी तोमर एवं डॉ० इति अधिकारी ने बताया कि आज के परिवेश में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षणआना चाहिए ताकि समय पर हम स्वयं की रक्षा कर सके। समस्त स्टाफ़ डॉ शिखा पाण्डे, डॉ सोनी मौर्य, डॉ शुभी भाषीन, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ अनिता सिंह, डॉ निशा साहू सहित छात्राओं में राजकुमारी, लवली शर्मा, मोनिका, मेघा पटेल, आदि ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया। संचालन डॉ शिल्पी तोमर और आभार ज्ञापन डॉ०इति अधिकारी ने किया।