धूमधाम से निकाली गयी श्रीराम शोभा यात्रा बड़ी संख्या में भक्तों ने किया श्रीराम दरबार का पूजन

बदायूँ । मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर नगर में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा को श्री रघुनाथ मंदिर से लगभग 3 बजे सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डी. के. चड्डा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। श्रीराम शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियाँ जैसे प्रभु श्रीराम के विभिन्न स्वरूप, स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम, काली अखाड़ा व बैण्ड-बाजे आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा में लगभग 40 झांकियां सम्मिलित रहीं।
बताते चलें कि यह शोभायात्रा श्री सनातन धर्म सभा द्वारा लगभग पिछले 50 वर्षो से लगातार हर वर्ष निकाली जाती है। शोभा यात्रा श्री रघुनाथ जी मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों जैसे- पथिक चौक, टिकटगंज, गोपी चौराहा से होती हुई सीताराम द्वार शक्ति टैंट हाउस पर पहुंची।

जहाँ सदर विधायक महेश गुप्ता, अशोक खुराना, महावीर शर्मा, विजय मेंहदीरत्ता, विकास आहूजा, सोनू आहूजा, रंजीत राठौर, अमृत गांधी, प्रमोद शर्मा, शिव स्वरूप गुप्ता, अरविंद गुप्ता , कामेश पाठक, रजनी मिश्रा, मदन लाल व गुरु चरण मिश्र आदि गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात लावेला चौक, सुभाष चौक, पुराना बाजार से मढ़ई चौक होती हुई पुनः श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया। जगह जगह शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी और पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। संचालन में श्री महावीर सेवा दल, डी.के. चड्डा, ओमप्रकाश कोचर, अशोक नारंग, विजय नारंग, सुदर्शन बत्रा, यशपाल मिनोचा, विवेक खुराना, लाजपत बत्रा, हेमन्त दुआ, राजेन्द्र बत्रा, सुनील मक्कड़, हनी सपड़ा, उमेश अरोरा, राकेश गुलाटी, गौरव चावला व सुदेश मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा। नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने श्री रघुनाथ मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता की। शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद महिला संकीर्तन मंडल एवं श्री बालमुकुन्द महिला संकीर्तन मंडल, श्री हरमिलाप सनातन धर्म स्कूल, राजाराम महिला इंटर कालेज, तथा श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर की सहभागिता एवं सहयोग रहा।