शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के वाणिज्य विभाग में बी कॉम कंप्यूटर और बी कॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों के लिए “प्रिपरेशन ऑफ़ प्रोजेक्ट रिपोर्ट” शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशला का शुभारंभ रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. भोला खान, एस एस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आरके आजाद और उप-प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित करके किया। बी. कॉम की छात्रा आर्ची मिश्रा द्वारा समस्त अतिथियों का चंदन तिलक कर स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. आर के आज़ाद व उप- प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने प्रो. भोला खान को अंगवस्त्र उड़ाकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया। बृज लाली ने अतिथियों का परिचय तथा प्राचार्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो.भोला खान ने कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही किसी परियोजना को प्रारंभ या बंद करने का निर्णय लिया जाता है। इसमें आर्थिक, तकनीकी, वित्तीय, प्रबंधकीय और उत्पादन पहलुओं पर विस्तृत जानकारी सम्मिलित होती है। अतः छात्रों के लिए यह ज़रूरी है कि इन सभी से संबंधित आंकड़े रिपोर्ट में क्रमानुसार व्यवस्थित करके प्रस्तुत करें और रिपोर्ट बनाने से पहले संबंधित साहित्य का गहन अध्ययन कर लें। प्रो. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि वाणिज्य का छात्र यदि कुशल तरीके से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना सीख लेता है, तो वह स्वरोजगारी बन सकता है और दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित कर सकता है। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों में से बी. कॉम आनर्स की अंशिका कश्यप, नितांशी गुप्ता, उदय प्रभा, अनिकेत शुक्ला, निश्चय अवस्थी वा तरुणेंद्र पाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डा. रूपक श्रीवास्तव के संचालन में हुए कार्यक्रम के अंत में डा. अजय कुमार वर्मा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. देवेंद्र सिंह, डा. कमलेश गौतम, डा. संतोष प्रताप सिंह, डा. सचिन खन्ना, डा. मोहनी शंकर, पोथीराम सिंह, अखंड प्रताप सिंह, आदि शिक्षक भी उपस्थित थे।