कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आई महिला श्रृद्धालु का ट्रेन पर चढ़ते समय एक जेब कतरा श्रृद्धालु महिला की जेब काटकर रफूचक्कर हो गया। जिसकी शिकायत श्रृद्धालु महिला ने कछला चौकी पुलिस व जीआरपी पुलिस से की है। सोमवार की सुबह बदायूं के मौहल्ला ब्रह्मपुर की रहने वाली 45 वर्षीय प्रेमवती अपने 20 वर्षीय बेटे ओम के साथ सोमवती अमावस्या पर थाना उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आयीं थी। प्रेमवती ने बताया 12 बजे के समीप गंगा स्नान करने के बाद जब वह कछला रेलवे स्टेशन पर घर जाने को पहुंची। वह जैसे ही ट्रेन में चढ़ी तभी जेब कतरे ने उनकी जेब काटकर उनकी जेब से रखा मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया। प्रेमवती ने जेब कटने की सूचना जीआरपी पुलिस व कछला चौकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।