उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई जिससे घरेलू सामान समेत सोने चाँदी के आभूषण व लाखो रुपए की नकदी जलकर राख हो गई। सोमवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर के रहने वाले वीरपाल पुत्र जागन ने बताया कि सुबह आठ बजे के समीप उसके घर में चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। घर में आग लगी देख चीख – पुकार की आवाज पर ग्रामीण एकत्र हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे घर में रखी एक सोने की लर, एक सोने की अंगूठी, दो सोने के टीका, दो जोड़ी सोने की झुमकी और एक जोड़ी चाँदी के खडुआ, एक चाँदी की हसली, दो जोडी चाँदी की पायल, दो चाँदी के कमर बिछुआ, चार कट्टा डीएपी, दो कट्टा यूरिया, साढ़े छह कुंटल लाह, सात कुंटल धान, ढाई कुंटल गेहूँ समेत एक लाख तीस हजार रुपए की नकदी व घर में रखे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।