दहगवां । गाँव के पास अपने खेत में खडी मैंथा,की फसल की निराई कर रहे 50 बर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी परिजनों का रो रोकर हुआ,बुरा हाल। थाना जरीफनगर के गाँव दियोहरा शेखपुर निवासी नबल सिंह शनिबार को गाँव के ही पास अपने खेत में खडी मैंथा की फसल की निराई कर रहे थे कि दोपहर बाद उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ पास में काम कर रहे परिजन व मेहनती कुछ समझ पाते कि बह बेहोश हो गये जिन्हें आनन फानन में परिजन खेत में से ही निजी बाहन से उपचार के लिए चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक के शब को परिजन घर ले आये रविवार की सुबह मालपुर गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।