बरेली। होली के मद्देनजर 20 मार्च से दो अप्रैल तक अप-डाउन 28 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें भी बरेली जंक्शन पर ठहराव लेंगी। होली से पहले 20 से 24 अप्रैल के बीच मुरादाबाद-बरेली रेल खंड के टोडरपुर स्टेशन पर उच्चीकरण कार्यों के लिए लिया जाने वाला ट्रैफिक ब्लॉक रेलवे ने रद्द कर दिया है। होली के मद्देनजर ट्रेनों पर लगातार यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। कई नियमित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। इसके अलावा 20 मार्च से पांच अप्रैल तक ज्यादातर ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे। इसको देखते हुए रेलवे अलग-अलग तारीखों में बरेली होते हुए 28 होली स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन करेगा। इस बीच टोडरपुर स्टेशन के पास प्रस्तावित ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलवे ने 12 ट्रेनों को 22 से 24 मार्च तक निरस्त करने का निर्णय लिया था। इसके अलावा पांच ट्रेनों को दो घंटे तक देरी से चलाया जाना था। ट्रेनों के निरस्तीकरण और रिशेड्यूल के कारण यात्रियों को होने वाली समस्याओं के मद्देनजर रेलवे ने फिलहाल ट्रैफिक ब्लॉक को निरस्त कर दिया है। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक अब होली के बाद लिया जाएगा। 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस,14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर, 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस,14307 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, 12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर 22 से 24 अप्रैल तक निरस्त की जानी थीं। इसके अलावा 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 और 22 अप्रैल, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 21 से 23 अप्रैल, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 20 से 22 अप्रैल और 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को 22 और 23 मार्च को निरस्त किया गया था। अब इन ट्रेनों का निरस्तीकरण वापस ले लिया गया है।