खेल। फीफा 2026 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में 82,500 दर्शकों के बैठने की जगह है। वर्ल्ड कप का पहला मैच 11 जून को मेक्सिको सिटी के प्रतिष्ठित एज्टेका स्टेडियम में खेला जाना है। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका में आयोजित किया जाना है। कुल 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैच खेले जाएंगे। राउंड-ऑफ-16 गेम 4 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस पर फिलाडेल्फिया में आयोजित किया जाएगा। अटलांटा और डलास सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे जबकि तीसरे स्थान का खेल मियामी में खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबले लॉस एंजिल्स, कैनसस सिटी, मियामी और बोस्टन में होंगे। इससे पहले साल 1994 में अमेरिका में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। फाइनल लॉस एंजिल्स के पास पासाडेना में रोज बाउल में हुआ था। बता दें कि साल 2026 में अमेरिका स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ मनाने वाला है।