खेल। पैरा निशानेबाजी विश्व कप में बुधवार को दो रजत व एक कांस्य सहित भारत की झोली में कुल तीन पदक आए। भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 श्रेणी के व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में निशाना साधते हुए भारत की झोली में दो रजत पदक डाले। रुबीना फ्रांसिस ने पी-2 महिला दस मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह विश्वकप तुगलकाबाद स्थित डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हो रहा है।व्यक्तिगत स्पर्धा के बाद विश्व चैंपियन पैरा निशानेबाज मनीष ने रुद्रांश खंडेलवाल और संजीव गिरी के साथ मिलकर पी-1 पुरुष टीम दस मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया। मनीष ने व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 574 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। जबकि खंडेलवाल 564, संजीव 559 और सिंहराज 546 अंक बनाकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। वहीं, आर-8 महिला वर्ग की 50 मीटर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में भारत की पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा 418.6 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। जबकि मोना अग्रवाल 407.9 अंक के साथ छठे स्थान पर रहीं। मोना इस विश्व कप में अपने खाते में एक और पदक जोड़ने का मौका चूक गईं। वह अभी तक इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पर निशाना साध चुकी हैं।