कुंवरगांव। रविवार को सुबह समय 7:00 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर एक मकान में गन्ना तौल बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। जहां कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर में थाना कुवरगांव क्षेत्र के गांव बाबट निवासी एक व्यक्ति का मकान है। जो काफी लंबे समय से राणा शुगर मिल करीमगंज शाहाबाद के सभी गन्ना इंचार्ज सदर कोतवाली क्षेत्र के किराए के एक मकान में रहतें थें। जहां रविवार की सुबह रमेश 40 वर्ष पुत्र सुमेर चंद्र निवासी लखीमपुर खीरी थाना माइकल गंज की अटैक से अचानक मौत हो गई। और किराए के मकान से गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचने की तैयारी में लगे थे। जो तबीयत बिगड़ने पर रह रहे रमेश के सभी इंचार्ज साथियों ने देखा तो रमेश को जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया यह थाना कुवर गांव क्षेत्र के आवला बदायूं रोड गन्ना क्रय केंद्र मोंगर पर गन्ने की तौल करता है। मौके पर पहुंचे राणा शुगर मिल के कर्मचारी व अधिकारियों ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया रो रो के बुरा हाल है।