सहसवान। कोरोना वैक्सीन उत्सव पर सीएचसी और उसके उप केंद्रों पर 664 लोगों को वैक्सीन लगाई गई अब लोगों में वैक्सीन लगवाने की जागृति दिखाई दे रही है सीएचसी पर 120 उप केंद्र चितौरा में 10 खंडवा में 30 गति में 40 डब्ल्यू एच सी अलीगंज में 60 वर्षों में 78 औरंगाबाद में 68 गति में 10 असोली में 48 रोनाई में 90 कॉल हाई में 60खतौरा में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई मोहित सक्सेना ने बताया 45 से अधिक आयु वालों को सीएचसी पर उप केंद्र एवं डब्ल्यू एच सी आदि पर कोरोना वैक्सीन उत्सव के चलते लगातार व्यक्ति लगाई जा रही है 45 से अधिक आयु वाले अपने केंद्र पर पहुंचकर एक्शन अवश्य लगाएं ताकि कोरोना से बच सकें सीएचसी प्रभारी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ लें।