बदायूँ। अंतरिम बजट को आड़ेहाथों लेते हुए युवा कांग्रेस के कोर्डिनेटर शफी अहमद ने कहा कि यह अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण था जिसमें कुछ भी सार्थक नहीं था उन्होंने कहा हमेशा की तरह बहुत सारी अलंकारिक भाषा के साथ बिना ठोस रणनीति के बजट पेश किया गया है कई बातें उनके भाषण में अस्पष्ट थी जिसमें आंकड़ों की कमी थी और हवा ज़्यादा थी। यह बहुत ही निराशजनक भाषण रहा शफी अहमद ने कहा यह निराशाजनक बजट है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन बजट में इसके बारे में कुछ भी नहीं है। यह आम जनता के लिए निराशाजनक बजट है। शफी अहमद ने युवाओ की बात रखते हुए कहा कि हर साल की भांति इस साल भी युवाओ को सिर्फ और सिर्फ झुनझुना दिया गया है रोजगार पर कोई बात नही हुई इसलिए उनके अनुसार युवा सिर्फ झुनझुना बजायेगा शफी अहमद ने आगे कहा बहुतों को उम्मीद थी कि माननीय सीतारमण अंतरिम बजट में कुछ बड़ा धमाका करेंगी ऐसे ही लोगों में इंडिविजुअल इनकम टैक्सपेयर्स भी थे। वे टैक्स स्लैब में कटौती को करीब-करीब तय मान रहे थे। हालांकि, माननीय सीतारमण ने उन्हें निराश किया। उन्होंने टैक्स स्लैब में किसी भी तरह के बदलाव का प्रस्ताव नहीं किया। अंतरिम बजट में माननीय सीतारमण ने जहां सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस किया। वहीं, किसी बड़ी जनकल्याणकारी योजना का ऐलान करने से बचीं। रोजगार में बढ़ोतरी के लिए भी कोई बड़ा ऐलान न होने से निराशा हाथ लगी।