गाजियाबाद।अयोध्या में वर्षों का इंतजार अब खत्म होने को है। भगवान अपने धाम में पधार रहे हैं। रामलला को अपने नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश कराने के लिए अनुष्ठान और पूजन चल रहे है। भारत के इतिहास में राम मंदिर का निर्माण महत्वपूर्ण है। हम हिंदू समुदाय के लोगों के लिए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अत्यधिक धार्मिक भावनाएं रखता है। भगवान राम की जन्मभूमि की शुभता जल्द ही 22 जनवरी को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देगी। इस दौरान देशभर के मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ, सुंदरकांड पाठ और भंडारा इत्यादि का आयोजन हो रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त है, जिसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भक्तों में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी जश्न का माहौल है। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को हम सभी अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजें। हम सब 22 तारीख को अपने घर में आज दीपावली है, आज अयोध्या है, ऐसा समझकर रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को मनायें। देश को गर्व है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में हम लोग इस महत्वपूर्ण राम मंदिर निर्माण के साक्षी बने हैं। जय कमल अग्रवाल एडवोकेट व भाजपा नेता गाजियाबाद महानगर