उझानी।नगर में स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति में लगे आर.एफ.सी गेहूं क्रय केंद्र पर 430 कुंटल गेहूं की खरीद की गई जबकि नवीन गल्ला मंडी समिति के क्रय केंद्र पर मात्र पैतीस कुंतल की खरीदारी की गई। आर.एफ.सी गेहूं क्रय केंद्र पर अभी तक चार सौ तीस कुंटल गेहूं की खरीदारी की गई है। कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्र इंचार्ज अमान ने बताया कि हमारे सेंटर पर पहला किसान अपने गेहूं बेचने आया है जो कि थाना कादरचौक के गांव पचौरी नगला निवासी रामपाल शर्मा के पैतीस कुंतल गेहूं की खरीद की गई।आर.एफ.सी गेहूं कृय केंद्र के इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि क्रय केंद्र पर सफाई व उतारने के मात्र बीस रूपयें प्रति कुंटल के हिसाव से लिए जा रहे है और समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति कुंटल का भुगतान एक सप्ताह के अंदर आन लाइन सिस्टम के द्वारा किसान के खाते मे पहुंच जायेगा। किसानों व गल्ला मंडी समिति के दुकानदारों ने बताया कि यहां पानी की समस्या है वहीं शौचालय में ताले लटके हुए है जिससे बाहर से आये किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।