उझानी के अमन अख्तर बने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव
उझानी।बुधवार को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा बदायूं के जिलाध्यक्ष मौहम्मद मियां ने उझानी के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले अमन अख्तर को समाजवादी पार्टी अल्प संख्यक सभा बदायूं का जिला सचिव बनाया। समाजवादी अल्पसंख्यक के अमन अख्तर के जिला सचिव बनने पर उनके समर्थको ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर डाॅ नईमउद्दीन,बब्लू सैफी,गोपी बल्लभ शर्मा,ध्रव यादव,कमर एहसन,अमित कुमार,नजर अहमद,अंकित शर्मा, मेहताब अख्तर,राहुल साहू, फैजान,शेखर मसीह,जडेजा अंसारी,शकील अंसारी,मुहम्मद मियां आदि मौजूद रहे।
