प्रधानी पद का नामांकन कराने वालो की लगी भीड़

da3ca6ed-7bbd-4530-b1c3-83fe77131b48

उझानी।प्रधानी पद के उम्मीदवारी का नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की सुवह से ब्लॉक परिसर में भीड़ हो गई।पुलिस प्रशासन ने मोबाइल अंदर ले जाने को मनाही कर दी थी।प्रधानी पद के काफी उम्मीदवारों ने आज नामांकन पर्चे दाखिल किये।

बुधवार को ब्लॉक परिसर क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर भीषण गर्मी में खड़े होकर प्रधान व क्षेत्र पंचायत के पर्चा दाखिल करने को इंतजार करना पड़ा।पुलिस ने नामांकन पर्चे दाखिल करने वालों को फोन अन्दर नहीं ले जाने दिये वहीं नामांकन कार्यालय से पहले ही पुलिस ने बेरीकेडिंग कर वाहनों को उधर से नहीं निकलने दिया सिर्फ बेरीकेडिंग पार कर सिर्फ नामांकन पर्चे दाखिल करने वाले ही गुजर रहे थे।ग्रीश यादव ने बताया कि प्रधानी पद के उम्मीदवारी के पांच सौ पचास से ऊपर पर्चे दाखिल किए गए हैं वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन सौ पैंतालिस पर्चे दाखिल किए गए हैं।
इस मौके पर आर.ओं मनीष गंगवार,ग्रीश यादव,डाॅकटर गुप्ता मौजूद रहे।