ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की नामांकन पत्र जमा करने के लिए जुटी भीड

feaeffb9-01bb-4702-9d8a-54fb6f51bd06

वजीरगंज ।ब्लॉक कार्यालय वजीरगंज त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देलजर रखते हुए प्रधान पद,क्षेत्र पंचायत पद, ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की नामांकन पत्र जमा करने के लिए जुटी भीड।बिसौली एस.डी.एम एवं सी०ओ०बिसौली ने ब्लॉक स्थल का जायजा लिया।और नामांकन पत्र जमा करने पहुँचे सभी प्रत्याशीयों के निर्देशित करते हुए कोविड 19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग कर पालन करने के लिए अपील की किसी भी तरह अव्यवस्था करने वालो एंव आचार सहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।