उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला एक युवक दूसरे युवक को दिल दे बैठा और समलेंगिग विवाह का परिजनों पर दबाब बना रहा है। परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सोमवार की दोपहर कस्बा उझानी की एक आवासीय कालोनी की की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की पत्नी की मौत हो चुकी है तो वह मेरे लड़के को दिल दे बैठा और जबरन मेरे लड़के से समलेंगिग विवाह को दबाब बनाते हुए आए दिन मेरे लड़के को परेशान करता रहता है। तहरीर में लिखा है कि आरोपी युवक चूहा मार दवा के खाली रैपर दिखाकर दवा खाकर फंसाने की धमकी देता है