कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला चौकी के एक गांव में चार लोगों ने दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रविवार की सांय थाना उझानी की कछला चौकी के गांव रमनगला के रहने वाले गजेंद्र पुत्र रामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके ही गांव के रहने वाले तीन युवकों व एक महिला ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी मिथलेश व भाभी गुडडो देवी की लाठी – डन्डों व लात – घूँसों से मारपीट कर दी जिससे उसकी भाभी और पत्नी घायल हो गई । चीख पुकार की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने मेरी भाभी और पत्नी को मारपीट कर रहे लोगों से बचाया । परिजन दोनों घायल महिलाओं को लेकर उझानी कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेजा जहां चिकित्सकों ने मिथलेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।