बदायूं। फाइनेंस कम्पनी के मालिक द्वारा बकाया रुपए न देने पर एक व्यक्ति ने मीरा सराय गांव में घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की परिजनों ने फाइनेंस मलिक के घर पर शव रखकर हंगामा किया बदायूं की कोतवाली सदर क्षेत्र के मीरा सराय गांव के होली चौक के रहने वाले 40 वर्षीय पप्पू पुत्र प्रेमचंद का थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चित्रांशनगर के ग्रीन इंफ्राहाइट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के मालिक डीके मौर्य पर काफी समय से रुपए आ रहे थे तो पप्पू शनिवार को डी के मौर्या के घर पर रूपये लेने गया तो फाइनेंस कंपनी के मालिक डीके मौर्या ने पप्पू को गाली गलौज देकर भगा दिया जिससे क्षुब्ध होकर पप्पू ने मीरा सराय गांव जाकर अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि पप्पू का डीके मौर्या पर काफी रुपया आ रहा था और फाइनेंस मलिक ने पप्पू की जमीन भी लिख वाली थी। डीके मौर्या ने दो सौ ढाई सौ लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर लिये है। तभी से काफी लोग डीके मौर्या से अपने रुपए मांग रहे हैं। लेकिन वह लोगों के रुपए देने की बजाय झगड़ा शुरू कर देता है। फिलहाल पप्पू की मौत के बाद परिजन भड़क गए और फाइनेंस मलिक डीके मौर्या के घर पर पप्पू के शव को रखकर हंगामा किया तथा गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली और थाना सिविल लाइंस की पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझने का प्रयास किया। डीके मौर्या लोगों की जमीन रखकर उन पर फाइनेंस करने का काम करता है लेकिन अभी तक न तो वह लोगों की जमीन लौटा पाया है और न ही उनके रूटये लौटा पाया है। जिसको लेकर थाना सिविल लाइंस में उसके खिलाफ पहले भी कई लोगों ने तहरीर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर परिजनों को जैसे तैसे समझा कर शांत किया।।पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये युवक का शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर औऱ जांच के आधार पर करवाई की जाएगी।