शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में फिट इंडिया वीक 2023’ का समापन धूमधाम से हुआ
बदायूँ। पिछले एक सप्ताह से चल रहे ’’फिट इंडिया वीक 2023’’ का समापन शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में बड़ी धूम-धाम से किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन, कैरम आदि खेलों के लिए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिका की पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह राजपूत, भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्य को फूलमाला एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

दीपमाला गोयल द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से हम अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाते हैं। ब्लॉक प्रमुख वीरेन्द्र राजपूत द्वारा कहा गया कि आप जो भी कार्य करें उसे पूर्ण लग्न के साथ करें तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं भारत के महान खिलाड़ियों को खेलों में अपना कैरियर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्य ने बताया कि सरकार की मंशा है कि आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

संस्थान के चेयरमैन सुभाष थरेजा ने सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि संस्थान इसी तरह पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियों पर ध्यान देता रहेगा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया मिशन के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। डॉ० राजेश कुमार वर्मा ने शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ विधार्थियों को पढ़ाई तथा अनुशासन पर भी ध्यान देने का महत्व बताकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। राजन मैंदीरत्ता जी द्वारा ’’योगः कर्मसु कौशलम’’ को समझाते हुए बताया कि कुशलता से किसी भी कार्य को करने से ईश्वर से योग हो जाता है। कॉलेज के निदेशक डॉ0 समीर रस्तोगी ने जीवन में खेलों के महत्व व उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर भी प्रकाश डाला।

इसके उपरान्त पुरूस्कार वितरण समारोह में आर्म रेसलिंग विजेता बी0फॉर्मा चतुर्थ वर्ष वत्सल गुप्ता एवं उपविजेता डी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष के साहिद , बैडमिंटन महिला में बी0फॉर्मा0 तृतीय वर्ष कंचन सिसौदिया, कैरम पुरूष में मो0 फैसल हुसैन, कैरम महिला वर्ग में डी0फॉर्मा0 प्रथम वर्ष वंशिका जौहरी, शतरंज में बी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष अफनान अंसारी विजेता रहे जिन्हें ट्रॉफी, मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। टग ऑफ वार में बी0फॉर्मा0 की टीम, क्रिकेट में डी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष की टीम, हैंड-वॉल में बी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष की टीम, कबड्डी में बी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष की टीम, बॉलीवाल में डी0फॉर्मा0 द्वितीय वर्ष की विजयी टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी, मेडल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विक्रान्त मैंदीरत्ता, करन थरेजा, कोच इकबाल अहमद, खेल इंचार्ज हिमांशु सिंह आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे तथा सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया।




















































































