उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक ढावे के समीप दो बाइको की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शनिवार की दोपहर कस्बा उझानी के मौहल्ला पठानटोला का रहने वाला अकरम (24 ) पुत्र कल्लू बाइक द्वारा बरामालदेव गांव से उझानी आ रहा था। बताया जाता है जैसे ही अकरम बाइक द्वारा थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक ढावे के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बताया जाता है हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गए। वहीं बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक चला रहा अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे अकरम के परिजनों ने उसे उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने अकरम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।