उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा भैंस की कृत्रिम गर्भाधान के दौरान मौत हो गई। भैंस की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर कृत्रिम गर्भाधान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव अहिरवारा में रहने वाली विधवा धनदेवी पत्नी श्यानबहादुर की भैंस की झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के दौरान मौत हो गई। धनदेवी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि थाना कादरचौक के गांव बारा चिर्रा का रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर ने उसे अपनी बातों में फंसाकर उसकी भैंस का कृत्रिम गर्भाधान का झांसा देकर उसकी भैंस के दोनों पैर बांध दिये और सीमन डालते समय झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से उसकी 65 हजार की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर में लिखा है कि उन्होंने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पकड़वाया है। धनदेवी ने डॉक्टर पर कृत्रिम गर्भाधान करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।