उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों को लेकर कहासुनी होने पर चार लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । शुक्रवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव छतुईया की रहने वाली आशा पत्नी जितेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि घर में अलग रह रही उसकी जेठानी उसके बच्चे पर कुटी मशीन चलाने का आरोप लगाते हुए गाली – गलौच करने लगी जब मैंने गालियां देने का विरोध किया तो उसकी जेठानी ने अपने पति व लड़के और लड़की के साथ मिलकर उसे लात – घूंसों व लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है । पुलिस ने घायल महिला का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।